Duration 7:18

संगम माघ मेला 2021, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | Sangam Magh Mela in winter 2021 Prayagraj Documentary

932 098 watched
0
15.6 K
Published 3 Jan 2021

हर साल के प्रारंभ में प्रयागराज ( Prayagraj ) के संगम भूमि पर माघ मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दूर से लोग गंगा ( Ganga river ) और यमुना ( Yamuna river ) में स्नान करने के लिए उपस्थित होते हैं। साधु, संत, महात्मा, बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं एवं पुरुष आदि सभी उम्र एवं वर्ग के लोग इस विशाल मेले में शामिल होते हैं। हालांकि 2021 का कुंभ मेला हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा लेकिन संगम ( Sangam ) प्रयागराज में लगने वाला माघ मेला उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रहने वाले लोगों को आकर्षित करेगा। इस वीडियो में न सिर्फ माघ मेले की तैयारी का वर्णन किया गया है बल्कि ठंड में किस तरह से संगम में रहने वाले बेघर एवं सन्यासी अपना जीवन यापन करते हैं उसका भी चित्रांकन किया गया है। साथ ही जून के महीने में लॉकडाउन के दौरान संगम पर किस तरह का सन्नाटा पसरा हुआ था उसे भी दिखाने का प्रयास किया गया है। इस चलचित्र में आप संगम की उस भूमि के सभी पहलुओं का अनुभव करेंगे जहां हर साल मकर संक्रांति के दिन दूर-दूर से लोग गंगा एवं यमुना के संगम में स्नान करके, एक माह तक पारिवारिक माया-मोह से दूर रहकर, आत्मज्ञान एवं ईश्वर की उपासना में समर्पित हो जाते हैं। 2021 का यह माघ मेला निम्न स्नान तिथियों ( magh mela bathing date 2021 ) के साथ सम्पन्न होगा। 14 जनवरी मकर संक्रांति ( Makar Sankranti ) के दिन से प्रारंभ होकर 28 जनवरी पौस पूर्णिमा ( Paus Purnima ), 11 फरवरी मौनी अमावस्या ( Mauni Amavsya ), 16 फरवरी बसंत पंचमी ( Basant Panchami ), 27 फरवरी माघ पूर्णिमा ( Magh Purnima ) 11 मार्च महाशिवरात्रि ( Mahashivratri ) के दिन आखरी स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा। #prayagraj #magh_mela_2021 #kumbh #allahabad ----------------------------------------------- प्रतापगढ़ हब के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- http://www.pratapgarhup.in प्रतापगढ़ हब फेसबुक पेज को लिखे करें- http://www.facebook.com/pratapgarh.hub Twitter पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://twitter.com/PratapgarhHUB Google+ पेज पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://plus.google.com/+ Pratapgarhhub इस वीडियो को बनाया और एडिट किया गया है ब्रेन्स नेत्र लैब में http://www.brainsnetralab.in मेरे व्यक्तिगत फेसबुक से भी जुड़ सकते हैं- https://www.facebook.com/pksingh.author मेरे व्यक्तिगत फेसबुक से भी जुड़ सकते हैं- https://www.facebook.com/pksingh.author.page Instagram पर आप मुझे फॉलो कर सकते हैं- https://www.instagram.com/pksingh.author

Category

Show more

Comments - 798