Duration 3:7

अब कागज के नोट चलेंगे या सिक्के, क्या है इन सिक्कों का सीक्रेट, Government Release New Coins

3 924 289 watched
0
7.6 K
Published 12 Sep 2017

अब कागज के नोट चलेंगे या सिक्के, क्या है इन सिक्कों का सीक्रेट, Government Release New Coins Thanks for watching and please click for Subscribe https://goo.gl/S4dbqw अब 100 रुपये का नया सिक्का ला रही है सरकार, जानें सारी खूबियां! एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये का सिक्का जारी होने वाला है. यह 100 रुपये का सिक्का 44 एमएम व्यास का होगा. इसमें 50 फीसदी सिल्वर का इस्तेमाल किया गया है. काले धन से निपटने के लिए बड़ी राशि के नोटों की जगह सिक्के जारी करने की सिफारिश होती रही है. पिछले साल महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती पर भी 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. इससे पहले 2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 में भी 100 रुपये के सिक्के जारी किए जा चुके हैं. आपने प्रचलन में देश में सबसे बड़ा कितनी राशि का सिक्का देखा है, 10 रुपये का सिक्का देखा होगा. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में 1000 रुपये का भी सिक्का जारी हो चुका है. सरकार ने 2010 में तमिलनाडु के बेहद मशहूर एवं अति प्राचीन बृहदीश्वरा मंदिर के निर्माण के 1000 साल पूरे होने पर यह सिक्का जारी किया था. आगे देखिए इसी तरह के कुछ और सिक्के. सरकार ने 2010, 2011, 2012 और 2013 में 150 के सिक्के भी जारी किए थे. 150 रुपये के ये सिक्के 2011 में रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती और कैग की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, 2012 में मोतीलाल नेहरू और मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर तथा 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर जारी किए गए थे. 2014 जवाहरलाल नेहरू की और 2015 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 125वीं जयंती पर सरकार ने 125 रुपये के सिक्के जारी किए थे. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के प्लेटिनम जुबिली वर्ष को सेलेब्रेट करने के लिए 2010 में 75 रुपये के सिक्के जारी किए गए थे. देश में सिक्के ढालने वाली कोलकाता स्थित टकसाल की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 2012 में 60 रुपये के सिक्के जारी किए गए थे. 2014 में भी कोयर बोर्ड की स्थापना का डायमंड जुबिली वर्ष मनाने के लिए 60 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. #rbi #coin #sikke #100rscoin #1000coin Save This Playlist for Getting Our Latest Video: Latest Video Playlist Link : https://goo.gl/qUFTai We Use Following Things For Making Our Videos : Mic - http://amzn.to/2vRCJUT Camera - http://amzn.to/2xE8anJ Phone - http://amzn.to/2eqJiHT Laptop - http://amzn.to/2gquF86 Follow us on Facebook Page = https://www.facebook.com/SPLLIVELEARN Facebook Id = https://www.facebook.com/spllivelearning Twitter = https://twitter.com/spllivelearning Pinterest = https://www.pinterest.com/spllivelearning/

Category

Show more

Comments - 152